कई लोगों के मास्क तो उनकी नाक के नीचे नजर आए. मानो प्रशासन की सख्त नीति के तहत इन्हें मास्क पहनना मजबूरी हो गई हो या यूं कहें कि ये मास्क सिर्फ फैशन की तौर भी इस्तेमाल कर रहे हो.
चंद्रपुर में इन दिनों रोज के 1500 से ऊपर कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. जबकि बुधवार को 33 लोगों ने दम तोड़ा हैं. क्या इससे कोरोना का प्रसार नहीं होगा? प्रशासन इस ओर क्यों ध्यान नही देता? आदेश तो निकाले जाते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं हो पाता.