चंद्रपुर | लॉकडाउन आशंका से सब्जी मंडी में जुटी भीड़

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : बुधवार के रात 8 बजे से लॉकडाउन लगने की आशंका से चंद्रपुर के सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इतना ही नहीं भीड़ में घूम रहे लोग और सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले लोगों ने भी मास्क को लेकर सावधानी नही बरती.

कई लोगों के मास्क तो उनकी नाक के नीचे नजर आए. मानो प्रशासन की सख्त नीति के तहत इन्हें मास्क पहनना मजबूरी हो गई हो या यूं कहें कि ये मास्क सिर्फ फैशन की तौर भी इस्तेमाल कर रहे हो.

चंद्रपुर में इन दिनों रोज के 1500 से ऊपर कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. जबकि बुधवार को 33 लोगों ने दम तोड़ा हैं. क्या इससे कोरोना का प्रसार नहीं होगा? प्रशासन इस ओर क्यों ध्यान नही देता? आदेश तो निकाले जाते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं हो पाता.