नगर परिषद की मांग करना भाजपा में गजब ढा गया…

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

तिवारी ने मंत्री से नगर परिषद बनाने की मांग की तो नेताओ को नागवार गुजरी

घुग्घुस : इन दिनों जिले की औद्योगिक नगरी व श्रीमंत ग्रामपंचायत घुग्घुस को नगरपरिषद में परावर्तित करने को लेकर राजनीतिक दलों में ज्ञापन देने की होड सी मची हुई है।

हर कोई ये दिखाने की कोशिश में लगा है कि वह ही नगरपरिषद का निर्माता है।

बता दें कि, लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने – अपने पार्टी के माध्यम से जिले के दौरे पर आए मंत्रियों को ग्रामपंचायत के चुनाव को रद्द कर नगरपरिषद के चुनाव कराए जाने के लिए ज्ञापन दिए हैं।

इसी क्रम में शहर के भाजपा नेता संजय तिवारी द्वारा औद्योगिक नगरी का और विकास हो इसके मद्देनजर हाल में जिले के दौरे पर आए राष्ट्रवादी काँग्रेस के संपर्कमंत्री तथा नगरविकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे को ज्ञापन दिया गया। लेकिन शहर के अन्य भाजपा नेताओं को तिवारी का ऐसा करना नागवार गुजरा है। इसके बाद से ही भाजपा में हंगामा मच गया है। भाजपा के कुछ नेताओं ने तो जिले के एक बड़े नेता से उनकी शिकायत भी की है, ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली हैं।

क्या नगरपरिषद की मांग करना संजय तिवारी के लिए अपराध साबित हो गया हैं, ऐसा सवाल अब उनके समर्थकों द्वारा पूछा जा रहा हैं।