मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पुहंचे ‘लैंड ऑफ टाइगर्स’ ताडोबा में

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अपने परिवार के साथ ताडोबा में 25 जनवरी को पहुंचे। जानकारी मिली है कि अगले 4 दिनों तक वह ताडोबा में ही रहेंगे।

ज्ञात हो कि विगत वर्ष 24 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ आए थे। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि सचिन तेंडुलकर अपने परिवार के साथ बफर जोन में सफारी करेंगे। उनके साथ उनका बेटा अर्जुन, बेटी सारा और पत्नी डॉ. अंजली भी जंगल सफारी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा अपने परिवार के साथ विश्व प्रख्यात ताडोबा में बाघों के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटील भी यहा आए थे। उन्होंने बाघ के दर्शन किए थे।