
चंद्रपुर : प्रेमिका पर अत्याचार करनेवाले आरोपी युवक को दुर्गापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आशीष उर्फ गौरव पिंपलकर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता व आरोपी में प्रेम संबंध थे. ऐसे में वह गर्भवती हो गई. आरोपी ने गर्भपात कराने के लिए उस पर दबाव लाया. इंकार करने पर आरोपी ने अपने एक मित्र के साथ पीड़िता से मारपीट कर उस पर अत्याचार किया और उसे दुर्गापुर समीप वेकोलि के ओवरबर्डन के पास छोड़कर चले गए.
पहले पुलिस ने आरोपी को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर रिहा किया था. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को पुनः गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अखिलेश नामक उसका मित्र फरार होने की जानकारी है.