चंद्रपुर : 18 जनवरी को ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सभी की नजरे सरपंच पद के आरक्षण पर थी. शुक्रवार 29 जनवरी को जिले के 743 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण का ड्रा निकाला गया. जिसमें 373 ग्राम पंचायतों पर महिला का राज होगा.
यहां बता दें कि, चंद्रपुर जिले के 15 तहसीलों में 825 ग्राम पंचायतों में से बिना अनुसूचित क्षेत्र के कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 743 है. इसमें 52 ग्राम पंचायत पर अनुसूचित जाती व 53 ग्रापं पर अनुसूचित जाती महिला के लिए आरक्षण निकला है. 77 ग्राम पंचायत पर अनुसूचित जनजाति व 78 ग्रापं पर अनुसूचित जनजाति महिला, 100 ग्रापं पर नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग के लिए 100 तो नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग महिला के लिए 101 और सर्वसाधारण 141 तो 141 सर्वसाधारण महिला के लिए सरपंच पद आरक्षित किया गया है.
तहसील स्तर पर यह शुक्रवार को सभा लेकर आरक्षण निकाला गया. आरक्षण निकलने के बाद सरपंच पद का ताज किसे पहनाया जाए ? इसे लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है.