वरिष्ठ समाजसेवी स्व. बाबा आमटे की नाती डॉ. शीतल ने की आत्महत्या

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

आमटे परिवार में चल रहे अंतर्गत विवाद के बीच आज डॉ. शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली

चंद्रपुर : वरिष्ठ समाजसेवी स्व. बाबा आमटे की नाती और वरोरा के महारोगी सेवा समिति की सीईओ डॉ. शीतल आमटे-करजगी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली.

वरोरा उपजिला अस्पताल में ले जानेपर वैद्यकीय अधिकारी ने उसे मृत घोषित किया. उल्लेखनीय है कि
शीतल आमटे फिलहाल आनंदवन की जिम्मेदारी संभाल रही थी.

उल्लेखनीय है कि शीतल की कार्यप्रणाली को लेकर ही पिछले कुछ दिनों से आमटे परिवार के भीतर विवाद चल रहा था. लगातार आमटे परिवार को निशाना बनाया जा रहा था. इसी बीच आमटे परिवार ने सोशल मीडिया में एक संयुक्त लेटर भी जारी किया था.