चंद्रपुर : जिले की 604 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में बंपर वोटिंग हुई. कोरोना संक्रमण के खौफ से बाहर निकलते हुए मतदाताओं ने मतदान के लिए घर से बाहर निकलकर जमकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में सुबह 7.30 से मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर एकत्रित होना शुरू किया था.
कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें दिखने लगी थीं. जिले में दोपहर 3.30 बजे तक औसतन 65 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. दोपहर 3.30 तक जिले में सर्वाधिक 75.27 प्रतिशत मतदान राजुरा तहसील में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम 46.81 प्रतिशत मतदान चंद्रपुर तहसील में रहा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोपहर 3.30 तक जिले की अन्य तहसीलों जैसे कोरपना में 68.57, जिवती 73.81, गोंडपिपरी 69, मूल 67.55, पोम्भूर्णा 70.72, बल्लारपुर 60.63, ब्रम्हपुरी 72.24, सिंदेवाही 68.57, सावली 72, चिमूर 68.41, नागभीड़ 67.12, वरोरा 65.71 तथा भद्रावती में 53.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
नागभीड़ तहसील में 120 मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार
नागभीड़ तहसील में पारडी ठवरे ग्रा.पं. अंतर्गत कोजबी चक में 120 मतदाताओं ने मतदान पर बहिष्कार डाला है. यहां के मतदाता कोसंबी गवली समीप कोसबी चक में निवासी है. उनका ग्रापं मतदान 6 किमी की दूरी पर पारडी ग्रापं में है. लोकसभा, विधानसभा चुनाव में उनका मतदान कोसंबी गवली बूथ पर रहता है. पिछले 15 वर्षों से उनका प्रस्ताव प्रशासन के लालफीतशाही में फंसा था. जिप सदस्य संजय गजपुरे ने इस बारे में पत्राचार करने के बावजूद प्रशासन टालमटोल कर रहा है.
चिमूर तहसील के मोटेगांव में पुलिस व मतदाता में हाथापाई
चिमूर तहसील के मोटेगांव जिप स्कूल में बूथ परिसर में लोगों की भीड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस व लोगों में हाथापाई हो गई. पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. लोगों ने भी पुलिस के साथ मारपीट की. जिससे गांव में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति थी. गांव को पुलिस चौकी का स्वरूप आया. पुलिस ने मोटेगांव के मयूर पुरुषोत्तम दडमल (35), भगवान गुप्तराज रामटेके (40), रवींद्र गुणाजी खोब्रागड़े (37) को पुलिस ने हिरासत में लिया.