घुग्घुस : वियान्नी विद्यामंदिर घुग्घुस में पालको ने 50 प्रतिशत स्कूल फी देने के लिए प्राचार्य को निवेदन दिया।
कोरोना के कारण स्कूल बंद थी। जिससे स्कूल बंद थी छात्र स्कूल नही गए। कामगारों को काम नही होने से वे आर्थिक दुविधा में है। इसके बावजूद स्कूल व्यवस्थापन छात्रों से शत प्रतिशत शाला फी वसूल रहे है। जिससे परेशान पालको ने 50 प्रतिशत फी लेने की मांग निवेदन के माध्यम से की है।
इस अवसर पर शंकर सिध्दम, श्रीनिवास बहादुर, गाेकुल एदुलवार,मेट्टा ओदल, वेणु पुरेल्ली, स्वामी जंगम, कुमार जंगम,बत्तीनी सुरेश,प्रविन बनपुरकर, शरद झाडे, राजु पथाडे,सुधीर वडसकर,अभीष गाेहकर, कुमारस्वामी नर्रा,लक्षण पुरेल्ली, उपस्थित थे। घुग्घुस के पालको ने स्कूल प्रशासन से चर्चा कर पालको की बैठक लेने की मांग उपप्राचार्य सिस्टर शेल्ला से की है।