नागपुर : सोशल मीडिया पर भाजपा की सक्रियता से निपटने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार सोशल मीडिया कमेटियों का गठन किया है. प्रदेश कांग्रेस के महसचिव व सोशल मीडिया प्रकोष्ट के अध्यक्ष अभिजीत सपकाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा के दुष्प्रचार से निपटने के लिए विभाग, जिला व विधानसभा क्षेत्रवार कुल 428 पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभारी रोहन गुप्ता के आदेशानुसार इन पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. नई कार्यकारिणी में 48, 252 विधानसभा अध्यक्ष, 118 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों सहित 10 कोर कमेटी सदस्य बनाए गए हैं. आनंद गुप्ता-नागपुर, सर्वेश नायक-नागपुर शहर, भूषण टाले-अकोला, विलास टिपले-चंद्रपुर, कृष्णा पुसनाके-यवतमाल,सिद्धार्थ बोबडे-अमरावती, चंद्रशेखर घोडे-वर्धा, किरण डोंणगावकर-औरंगाबाद व शाहदाब शेख-औरंगाबाद शहर व निलेश खैरे को नाशिक का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.