घुग्घुस (चंद्रपुर) : वेकोलि वणी क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले रामनगर कॉलनी निवासी दिलीप पुटाने के 25 वर्षीय पुत्र इंजीनियरिंग छात्र शुभम के लापता होने के मामले में पता चला है कि उसका अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख की फिरौती मांगी है।
उल्लेखनिय है कि वह कल रविवार शाम करीबन 5 बजे के दरमियान रामनगर कॉलनी से लापता होने की बात सामने आते ही शहर में खलबली मच गई।
बात दे कि शुभम के पिता ने घुग्घुस थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच घुग्घुस थानेदार राहुल गांगुर्डे के मार्गदर्शन में एपीआई मेघा गोखरे कर रही हैं।
विशेष बात यह है कि शुभम लापता होने का अंदेशा होने पर उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब जांच दौरान पता चला है कि 30 लाख की फिरौती मांगी गई है।