चंद्रपुर : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और चंद्रपुर के पूर्व सांसद हंसराज अहिर ने कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि दो टर्म में काँग्रेस पार्टी विपक्ष का नेता नहीं बना सकीय है. इतनी बुरी हालत कांग्रेस की हो गई है. लेकिन चले है प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ में चुनाव लड़ने के लिए.
केंद्र सरकार के विरोध में नागपुर के राजभवन के सामने किये गए घेराव आंदोलन में सांसद धानोरकर ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर मोदी का ट्रम्प करने की बात कही थी.
इसी बयान पर पूर्व मंत्री हंसराज अहिर ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि सांसद धानोरकर में जीत का उन्माद दिख रहा है. उनकी देश का प्रधानमंत्री होने की लायकी नहीं है. उन्होंने पहले अपने पार्टी की हालत देखनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कोई भी लढ़ सकता है लेकिन उनकी भाषा ठीक नहीं थी.