चंद्रपुर : दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी हासिल करनेवाले, अमेरिका की यूनिवर्सिटी से शिक्षा लेकर नागपुर हाईकोर्ट में वकिली कर रहे डॉक्टर कल्याण कुमार चितेगाव ग्रामपंचायत के चुनाव में सदस्य चुने गए। उल्लेखनीय है कि इतनी उच्च विद्याविभूषित व्यक्ति का ग्रापं मेंबर बनने का जिले का ये पहला मामला है।
एल्गार प्रतिष्ठान के माध्यम से सामाजिक काम करनेवाले डॉ. कल्याण कुमार चितेगाव ग्रामपंचायत के मतदाता है। अॅड. डॉ. कल्याण कुमार ने वार्ड नंबर 1 से चुनाव लढ़ा था।
चंद्रपुर जिले में आने के पहले डॉक्टर कल्याण कुमार दिल्ली के त्रिमूर्ती भवन में असिस्टंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे।