चंद्रपुर : मॉडलिंग और फैशन के विकास के लिए हरिद्वार में होटल गार्डीनिया में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की संस्थापिका अर्चना शर्मा उनीयाल की ओर से हाल में मिस व मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें नागभीड की प्रिया लांबट ने ताज अपने नाम किया.
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की अभिनेत्री शफाका नाज व टेरो कार्ड स्पेशलिस्ट मोनिका बंसल परीक्षक के रूप में उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से प्रतियोगियों ने सहभाग लिया था. चंद्रपुर जिले के नागभीड की लांबट ज्वेलरी की संचालिका प्रिया राहुल लांबट ने दिवा मिसेज 2021 में दूसरा स्थान हासिल किया.