चंद्रपुर :कल रविवार को जुनोना में अपनी प्रेमिका के सिर पर लकड़ी से वार करने से प्रेमिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.
आज सोमवार को रामनगर पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया तो उसे दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
राकेश ढोले (32) और दुर्गा उमरे (28) के बीच प्रेम संबंध थे. राकेश पिछले 8 महीनों से अपने परिवार व पत्नी से मिलने घर पर आया ही नहीं था.
रविवार की सुबह राकेश कि पत्नी जुनोना में दुर्गा के घर गई. वहीं पर उसका और पति राकेश के बीच दोनों में झगडा हुआ. राकेश ने अपनी पत्नी को समझा बुझाकर अपनी पत्नी को वापस भेज दिया और बाद राकेश ने लकडी से अपनी प्रेमिका दुर्गा उमरे के सिर पर मारा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. आरोपी ने स्वयं रामनगर थाने में आत्मसर्मपण किया था.