चंद्रपुर | उडानपुल के नीचे फेंका फ़ोटो लॅब कर्मी को – आखिरकार जख्मी की मौत

0
703

चंद्रपूर : शहर के बस स्थानक समीप स्थित रेल्वे ट्रॅक पर एक वयक्ति 5 नवंबर की रात 9 बजे के दौरान एक व्यक्ति जख्मी अवस्था में दिखाई दिया था। रामनगर पुलिस को इसकी जानकरी मिलने पर जख़्मी व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया।
लेकिन उपचार दौरान जख़्मी व्यक्ति की मौत हो गई।

रामनगर पुलिस ने इस मामले में घातपात ची संभावना व्यक्त की जांच दौरान रामनगर पुलिस ने भारत मडावी नामक व्यक्ति को संदेह पर हिरासत में लेकर जाच की जांच दौरान भारत ने कबूल किया कि उसने मृतक से मारपीट कर उसे उडानपुल के नीचे फेंक दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक प्रशांत माहुरकर एक निजी फ़ोटो लॅब में काम करता था। वह रात को वसूली कर दुकान की ओर जा रहा था। आरोपी मड़ावी ने प्रशांत के पास की पैसो की बैग छीनने का प्रयास किया।

इनमे आरोपी भारत मड़ावी ने मारपीट कर जख्मी अवस्था मे प्रशांत को पुलिया के नीचे फेंक दिया। जिसमें प्रशांत की उपचार में मौत हो गई।
रामनगर पुलिस ने आरोपी भारत के खिलाफ मौत का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here