चंद्रपुर : पडोली पुलिस थाना अंतर्गत आमटा वार्ड में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम भारती अंबादास अंबादे है.
भारती और अंबादास ने भंडारा जिले के ग्राम तई में 24 जनवरी को शादी की थी. शादी के बाद दोनों पडोली में किराए से रहते थे और हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी 1 फरवरी की रात भारती ने फांसी लगा ली. घटना के समय पति अपने काम पर था. आगे की जांच पडोली पुलिस कर रही है.