पर्यटन | ताडोबा पहुंचे अमेरिकी वाणिज्य दूत – डेविड जे. रैन्ज

0
304
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : भारत में अमेरिका के वाणिज्य दूज जनरल डेविड जे . रैन्ज को सोमवार को कोलारा गेट से सुबह की सफारी में जामनी परिसर में छोटी तारा व उसके तीन शावक और दोपहर की सफारी में पांढरपौनी परिसर में माया बाधिन, उसके चार शावकों को देखा. उन्होंने अपने कैमरे में फोटो भी कैद किए.
रैन्ज ने रविवार की दोपहर 12 बजे नागपुर से कोलारा गेट के निजी रिसोर्ट में रविवार से तीन दिन के स्टे में आए हैं. रविवार को ढाई बजे मदनापुर बफर गेट से सफारी के लिए थे, लेकिन उन्हें बाघ नजर नहीं आयर. सोमवार की सुबह 6 बजे कोलारा गेट से प्रवेश करने पर उन्हें जामनी परिसर में छोटी तारा बाघिन व उसके तीन शावक दिखाई दिए. इसके बाद पांढरपौनी परिसर में माया बाघिन के शावक दिखाई दिया.