
चंद्रपुर क्षेत्र के विधायक किशोरभाऊ जोरगेवार ने की मांग
नागपुर : वेकोलि क्षेत्र में मायनिंग सरदार और ओवरमैन के पद भरे नहीं गए है. वेकोलि नागपुर क्षेत्र में कोयला खदान बड़े पैमाने पर है. लेकिन इसके बाद भी इन पदों को भरा नहीं जा रहा है. इस वजह से स्थानीय युवा बेरोजगार है. वर्ष 2018 से ये पद रिक्त पड़े है. इन पदों को भरने की मांग को लेकर चंद्रपुर क्षेत्र के विधायक किशोरभाऊ जोरगेवार के नेतृत्व में वेकोलि नागपुर के सीएमडी कार्यालय पर हल्ला बोल मोर्चा निकाला गया.
इस समय नागपुर वेकोलि के सीएमडी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उनके सामने रखी गई. साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसके खिलाफ जनआंदोलन किया जाएगा. इस हल्लाबोल मोर्चा में बड़ी संख्या में यंग चांदा ब्रिगेड के कार्यकर्ता शामिल हुए थे.