भद्रावती(चंद्रपुर) : जिला खनिकर्म कार्यालय के उड़नदस्ते ने जिले में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर नियंत्रण रखने के लिए मंगलवार को दोपहर भद्रावती तहसील के ग्राम मांनोर में भेंट दी. इस समय में कर्नाटक एम्टा कोलमाइन्स लिमिटेड क्षेत्र में मुरूम का अवैध उत्खनन व यातायात करनेवाली पोकलैंड मशीन टाटा हिटाची एक्स 200 आईएलसी व हायवा क्र .34 एबी 6776 वाहन जब्त किया गया.
उक्त वाहन पर महाराष्ट्र जमीन राजस्व संहिता -1966 की धारा विविध प्रावधान के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, ऐसी जानकारी अपर जिलाधिकारी विद्युत वरखेडकर ने दी.