घुग्घुस : समीपस्त नकोड़ा गांव के ग्रामपंचायत चुनाव में भाजपा ने महाविकास आघाडी उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की. 9 फरवरी को सभी सदस्यों की उपस्थिति में सरपंच पद पर किरण सुरेश बांदुरकर का चयन किया गया. उपसरपंच पद पर मंगेश राजगडकर का चयन किया गया.
नकोड़ा ग्रामपंचायत चुनाव का नेतृत्व भाजपा जिला महामंत्री ब्रीजभूषण पाझारे ने किया. नकोडा गांव केनागरिकों ने बड़ी उत्साह में नए सदस्यों का स्वागत किया. नकोड़ा ग्रामपंचायत सदस्य में विठ्ठल तुरानकर, तनुश्री किरण बांदूरकर, अर्चना ब्रीजभूषण पाझारे, हेमा चंदू ताला, स्वीटी जसमीत सिंह कौर, सुजाता स्वामी गिड्डे, कंपा राजय्या का चयन किया गया. इस समय भाजपा जिला महामंत्री ब्रीजभूषण पाझारे, नामदेव डाहुले, सविता ऋषि कोवे, पूर्व सरपंच ऋषि कोवे, अंजय्या गोनपेल्लीवार व नकोड़ा ग्रामवासी उपस्थित थे.