महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के आगे सरकार के सारे प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन से कोरोना का बढ़ता प्रकोप कंट्रोल होता नहीं दिखाई दे रहा है. राज्य में कड़ी पाबंदियों के बावजूद कोरोना के मामले रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय से संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सामना में लिखा है कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा.