निष्कासित पत्रकार द्वारा खुलेआम की जा रही है वसूली

0
810
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

पुलिस के लिए सरदर्द बन रहे है फर्जी पत्रकार

चंद्रपुर : घुग्घुस व पडोली ओद्योगिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय दैनिक अखबार के निष्कासित पत्रकार द्वारा अपना पुराना आईकार्ड दिखाकर क्षेत्र के अवैध व्यवसाई और परिसर की पुलिस से अवैध वसूली की जा रही है. ये मामला पड़ोली पुलिस के सामने आने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है.

इन दिनों जिले में अनेक अनधिकृत पत्रकार और खुद को ऑनलाइन वेबसाइट के रिपोर्टर बताकर क्षेत्र में अवैध व्यावसायों के अलावा पुलिस से वसूली की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में पडोली पुलिस कर्मी ने थानेदार से शिकायत की है.

◆पत्रकारों के आईकार्ड चेक किए जाएंगे

दैनिक अखबार तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी इन दिनों ऑनलाइन मीडिया हो गई है. पत्रकारों को विभिन्न अखबारों के समूह ने संवाददाताओ के परिचय पत्र जरूर दिए होंगे. लेकिन कुछ लोग हमारे सहयोगी पुलिस कर्मियों को डरा धमकाने का काम कर रहे है. ऐसे फर्जी पत्रकारों को खोजने के लिए अब पत्रकारों के आईकार्ड चेक किए जाएंगे.
मुरलीधर कसार, थानेदार पड़ोली पुलिस स्टेशन