वरोरा (चंद्रपुर) : वोल्टास कंपनी के पास हिंगणघाट से चंद्रपुर की ओर आनेवाले फोर्ड फिगो कार क्र एम एच 49 बी 0596 अचानक धूं धूं कर जल उठी आग इतनी भयानक थी की कार चंद मिनटों में ही जलकर खाक हो गई. कार में सवार 5 लोगों की जान कार चालक की सतर्कता से बच गई. यह हादसा आज रविवार की दोपहर करीबन 2 बजे के दरमियान हुआ.
इस घटना की सूचना मिलते ही एपीआई चवरे ने नगर पालिका के फायरब्रिगेड दल को भेजने के निर्देश दिए. फायरब्रिगेड दल घटनास्थल पर पहुंचकर आग बूझा पाता तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
प्राप्त जानकारी अनुसार हिंगणघाट से चंद्रपुर में रिश्तेदार से मिलने के लिए निकले लोगों को येन्सा के पास अचानक कार के बोनट से धुआं उठते दिखाई दी.
चालक दीपक सुजनकर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को रोका और कार में सवार अन्य चार लोगों को तुरंत कार में से उतरने को कहा. सभी खतरे को भांप चुके थे इसलिए उन्होने समय न गवाते हुए कार से उतर कर दूर भागें. इस बीच आग ने जोर पकड़ा और कार धूं धूं होकर जलने लगी.
इसकी सूचना वरोरा पुलिस को लगते ही ट्रैफिक पुलिस चंद्रकांत चिकनकर, बंडू चौधरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.