
चंद्रपुर : प्रसिद्ध कवि प्रा.ज्ञानेश उर्फ ज्ञानेश्वर लक्ष्मण वाकुडकर के खिलाफ भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटलबिहारी बाजपेयी का अपमान करने के आरोप में चंद्रपुर शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
इस संबंध में भाजपा महानगर, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एड्.हरीश मंचलवार द्वारा मंगलवार को चंद्रपुर शहर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक प्रा.वाकुडकर के लिखान से भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है. जिसके चलते प्रा.वाकुडकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
इस समय एड्.हरीश मंचलवार के साथ भाजपा महानगर महामंत्री रवींद्र गुरनुले, उपाध्यक्ष एड् . सुरेश तालेवार, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के एड्. किरण पाल, एड्.अमोल वैद्य, एड्.राजेश जुनारकर, एड् . मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे. पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई न करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.