ब्रह्मपुरी व चौगान के बाजार समिति में धान खरीदी का जायजा लेने आकस्मिक पहुंचे जिलाधिकारी -अजय गुल्हाने

0
19

चंद्रपुर : जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने ब्रह्मपुरी व चौगान के बाजार समिति को आकस्मिक भेंट देकर धान खरीदी नियमानुसार शुरू है या नहीं इसका जायजा लिया. इस समय उन्होंने धान ग्रेडिंग व्यवस्थित कर किसानों पर अन्याय नहीं होगा इसका विशेष ध्यान देने और परप्रांतीय, व्यापारियों के पास का धान स्थानीय बाजार समिति में खरीदी नहीं होगा, इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधितों को दिए.

जिलाधिकारी गुल्हाने ने इस समय बाजार समिति में धान बिक्री के लिए आए किसानों से बात कर उनकी समस्या जानी. इस समय उपविभागीय अधिकारी क्रांति डोंबे, नायब तहसीलदार योगेश शिंदे, मंडल अधिकारी बोदे, संबंधित सहायक निबंधक, पटवारी, बाजार समिति के पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleआंदोलन | घरेलू सिलेंडर के बढ़े दाम के खिलाफ महिलाएं चौराहे पर चूल्हा जलाकर बनाई भाकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here