घुग्घूस : वेकोलि रामनगर कॉलोनी में रहने वाले एक इंजीनियरिंग के छात्र का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए 30 लाख रुपयों की फिरौती मांगे जाने के मामले में अब 6 दिन बीत चुके है. लेकिन चंद्रपुर जिला पुलिस को अब भी इस मामले में कोई सफलता मिल नहीं पाई.
गोपनियता इतनी बरती जा रही है कि कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ बोल नहीं रहा है.
जिस भी पुलिस अधिकारी से पूछा जा रहा है यही बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अरविंद साल्वे के मार्गदर्शन में कि 6 टीम जांच में जुटी हैं, जसमें एसपी स्कड, चंद्रपुर क्राइम ब्रांच, साइबर सेल, रामनगर डीबी, घुग्घुस पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.
बता दे कि फिरौती की तीस लाख की राशि नहीं मिली तो छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद उसका अभी तक कोई कॉल नहीं आया. शहर के मुख्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और 25 अधिक लोगों से पूछताछ की गई हैं लेकिन शुभम का कोई सुराग नहीं मिला.