2 साल की मासूम पर अत्याचार, आरोपी गिरफ्तार

0
28

जिले में बढ़ती अत्याचार की घटनाओ से नागरिक चिंतित

चंद्रपुर : जिले में अत्याचार की घटनाओ में तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल में 2 साल की मासूम पर अत्याचार किये जाने का एक मामला उजागर हुआ है. घटना जिले की जिवती जैसी सुदूर तहसील के शेणगांव की है. इस मामले में पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, घर के खेतिहर मजदूर ने 2 वर्षीय मासूम को घुमाने के बहाने बहार ले जाकर उसपर यौन अत्याचार किया. परिजनों को पता चलने पर पहले जिवती और बाद में जिला सामान्य अस्पताल में मासूम का इलाज किया गया.

इस मामले में रामनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई. रामनगर पुलिस ने जिवती पुलिस के साथ मिलकर सम्बंधित आरोपी को गिरफ्तार किया. उसका नाम आकाश पवार है. जिले में बढ़ती अत्याचार की घटनाओ से नागरिको में चिंता का माहौल है.

Twitter
WhatsApp
Telegram
Pinterest
ReddIt
Email
Linkedin
Previous articleमुर्गी ने दिया लंबाकार अजीब अंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here