चंद्रपुर : फर्जी दस्तावेज बना कर सरकारी और निजी जमीन हड़पने के आरोप में रामनगर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इसमें शास्त्रीनगर के सुलोचना खांडरे, प्रवीण खांडरे, अतुल खांडरे, मुंबई के प्रशांत धात्रक, स्वाति धात्रक व तेजस धात्रक का समावेश है. इनमें से किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बीच गिरफ्तारी से बचने सभी ने अग्रीम जमानत अर्जी दायर कर देने की खबर है. जिस पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी. शिकायतकर्ता खोब्रागडे की पत्नी के नाम से वरवट में 1.48 हेक्टेयर कृषि भूमि है. यह उन्होंने अपनी चाची से ही खरीदी थी.
खोब्रागडे के अनुसार अब यह जमीन उनकी पत्नी अनु के नाम से है. इसका सातबारा प्रमाणपत्र भी पास होने की बात उन्होंने कही है. खोब्रागडे स्वयं पटवारी होने से एक कागज उनके हाथ लगा, जिसमें 1.48 हेक्टेयर जमीन खरीदे जाने की बात दर्ज थी. इसमें उनकी पत्नी के नाम का भी समावेश था. जमीन खरीदी – बिक्री का यह सौदा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर व मूल कागजातों में छेड़छाड़ कर किया गया है. मुख्य रूप से जमीन की रजिस्ट्री, फेरफार, नया सातबारा प्रमाणपत्र एक ही दिन में बनाया गया है. इस जमीन पर बाद में खांडरे व धात्रक परिवार ने मिल कर गैरकृषक जमीन घोषित कर उसका ले – आउट मंजूर करवाया. जहां 102 प्लॉट बना कर बेचे भी गए.