‘War and Peace’ : आत्महत्या के कुछ ही घंटे पहले डॉ. शीतल आमटे ने किया था ट्वीट ; आख़िर बाबा की नाती क्या कहना चाहती थी ?

0
562

सोमवार की सुबह 11 बजे दौरान डॉ. शीतल आमटे की आत्महत्या की खबर सुनते ही सामाजिक क्षेत्र में खलबली मच गई. यह कहा जा रहा है कि डॉ. शीतल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हालांकि आत्महत्या करने से पूर्व उन्होंने ‘वॉर एंड पीस’ लिखकर एक ट्वीट किया था.

चंद्रपुर : आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शीतल आमटे करजगी ने जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की. उल्लेखनीय है कि 9 घंटे पूर्व डॉ. शीतल आमटे ने एक कैनवास तस्वीर को ट्वीट किया और उस पर लिखा ‘वॉर एंड पीस’ उनके इस ट्विट को लेकर भी चारों ओर चर्चाएं होने लगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here