चंद्रपुर : जिले के कुल 629 ग्राम पंचायतों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुधवार, 23 दिसंबर को ग्रापं क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन आवेदन पेश करने का पहल दिन था. लेकिन जिले के 629 ग्रापं हेतु कहीं से कोई आवेदन भरे जाने की खबर नहीं है.
यह जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी एस.पी. खलाटे ने दी है. ज्ञात हो कि 23 से 30 दिसंबर तक ग्रामीण इलाकों के उम्मीदवारों को अपना नामांकन पेश करना है. 31 दिसंबर को इन आवेदनों की छंटनी की जाएगी. इसके पश्चात 4 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन आवेदन को वापस ले पाएंगे. वहीं जिले के 629 ग्रापं हेतु 15 जनवरी 2021 को मतदान होगा. जबकि 18 जनवरी 2021 को मतगणना की जाएगी.