उत्तम गालवा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 44 मजदूर घायल, 6 गंभीर

0
419
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

वर्धा : उत्तम गालवा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट में 44  मजदूर घायल हो गए. अन्य 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को सेवाग्राम व सावंगी मेघे हास्पिटल में भर्ती किया गया है. यह स्टील प्लांट वर्धा इलाके में स्थित है. मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौजूद है. ब्लास्ट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री के भीतर कोई अन्य मजदूर फंसा तो नहीं है इसकी भी जांच की जा रही है.

वर्धा के उत्तम गालवा फैक्ट्री में हादसा तकरीबन 10:30 बजे हुआ है. ब्लास्ट के पीछे की वजह को भी तलाशा जा रहा है. आसपास के मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर का जलता हुआ कोयला उड़कर कर्मचारियों के ऊपर आ गिरा था. जिसकी वजह से अचानक ब्लास्ट हो गया।  घटना में 7 मजदूर ऐसे हैं जो 40 परसेंट से भी ज्यादा जले हैं. घटना की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी हाथापाई और बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं.