भटाली खान परिसर में खुले आम मुरुम का उत्खनन

0
231
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : चंद्रपुर राजस्व विभाग कार्यालय से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित तिरवंजा वेकोलि भटाली खान परिसर में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रुप से मुरुम का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. किंतु इस ओर राजस्व विभाग अथवा प्रशासन का कोई ध्यान न होने से लाखों का राजस्व डूब रहा है.

कोरोना संकट के समय पर ठप पडे निर्माणकार्य अब अनलाक के बाद शुरु हो चुके है.

इसके चलते पिछले कुछ महीनों से लगातार तिरवंजा परिसर में विशालकाय हायवा ट्रकों में पोकलेन मशीन व जेसीबी की सहायता से मुरुम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है. ओवरलोड वाहनों की वजह से गांव के आस पास के मार्ग की हालत बदतर होती जा रही है.

ज्ञात हो कि इसके पूर्व क्षेत्र के तहसीलदार महेश शितोडे ने अवैध उत्खनन कर परिवहन में लगे 5 हायवा ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसके बावजूद आज भी इस क्षेत्र में अवैध रुप से मुरुम का उत्खनन और परिवहन जारी है. इसकी वजह से परिसर में बडे बडे गड्ढे हो गए बरसात का पानी इन गड्ढों में भरने के बाद जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.