पुलिस महानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद के दौरे से जिले के अवैध व्यवसायों पर लगा ब्रेक

0
277
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : जिले में पिछले कुछ दिनों से मुर्गा बाजार, अवैध शराब बिक्री, गांजा, ब्राउन शूगर, रेत तस्करी जोरों से शुरू है. राजनीतिक शह होने से कारोबार चलाने पर अंकुश नहीं लग रहा था लेकिन २८ दिसंबर के बाद किसी भी दिन नागपुर परिक्षेत्र के महानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद के दौरे से अवैध कारोबार पर फिलहाल ब्रेक लगा है.

जिले के चंद्रपुर, राजुरा, गडचांदुर, वरोरा, ब्रह्मपुरी और मूल ६ उपविभाग अंतर्गत कुल २७ पुलिस स्टेशन और ७ उपपुलिस स्टेशन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को अबाधित रखा जाता है. राजनीतिक शह पर पिछले कुछ दिनों से अनेक स्थानों पर मुर्गों की हार जीत पर जुआखेले जाने की खबरें आ रहीं हैं. बाजार चलाने वालों के अकाओं का हाथ होने से यह लोग किसी से भी घबराते नहीं है. अब पुलिस महानिरीक्षक के दौरे से जिले के अवैध व्यवसायों को विराम लग गया है. २८ दिसंबर के बाद किसी भी दिन जिले के दौरे पर आ सकते हैं.