27 लाख की राशि अपने खातों में जमा कर दी थी लिपिकों ने
चंद्रपुर : जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में आर्थिक गड़बड़ी उजागर होने से खलबली मची है. कर्मचारियो को देने की राशि आठ लिपिको ने अपने खाते में जमा कर ली.
उल्लेखनीय है कि ये आर्थिक गड़बड़ी 27 लाख रुपये की होने की जानकारी है. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस मामले में आठ लिपिको को तुरंत निलंबित कर दिया है. अब तक इस मामले में जिला परिषद प्रशासन ने 13 लाख रुपयो की वसुली भी कर ली है, ऐसी जानकारी अधिकारियो ने दी है. इस आर्थिक गड़बड़ी मामले की अधिक जांच जारी है.