• अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी
• फिरौती नहीं दी तो जान से मारने की धमकी
घुग्घूस (चंद्रपुर) : वेकोलि रामनगर कॉलोनी में रहने वाले एक इंजीनियरिंग के छात्र का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए 30 लाख रुपयों की फिरौती मांगे जाने के मामले में अब दो दिन बीत चुके है. लेकिन चंद्रपुर जिला पुलिस अब भी इस मामले में हाथ मलती नजर आ रही है. गोपनियता इतनी बरती जा रही है कि कोई इस मामले में कुछ बोल नहीं रहा है.
जिस भी पुलिस अधिकारी से पूछा जा रहा है यही बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अरविंद साल्वे के मार्गदर्शन में चंद्रपुर क्राइम ब्रांच व घुग्घुस पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.
बता दे कि फिरौती की राशि नहीं मिली तो छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इस संबंध में पिता ने सोमवार, 18 जनवरी की सुबह ही घुग्घूस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अपहृत छात्र का नाम शुभम दिलीप फुटाणे (25) है. उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व ही एक छात्र का अपहरण हुआ था. अब ये दूसरी अपहरण की घटना होने से परिसर में खलबली मची है.