चंद्रपूर : हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक सप्ताह पहले कोरोना टिका देने का ड्राय रन प्रयोग किया था. हर सेंटर पर 25 लोगो को टिका लगाने का प्रात्यक्षिक किया गया. इसके सफल प्रयोग के बाद अब रीयल टीका देने का समय आ गया है. कल गुरुवार के दोपहर तक करीब 20 हजार टिके की वैक्सिन चंद्रपूर पहुँच जाएगी. इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की कोल्ड स्टोरेज वाली एम्बुलेंस गाड़ी नागपुर के लिए जा चुकी है.
भारत में 16 जनवरी को ये टिके लगाए जाएंगे. तब चंद्रपूर जिले में करीब 1100 हेल्थ कर्मचारियों को यह टिके लगाए जाएंगे. दूसरे चरण में मिल्ट्री, पुलिस, महसूल विभाग आदि कर्मचारियों को टिके दिये जायेंगे. फिलहाल 20 हजार टिके चंद्रपूर हेल्थ डिपार्टमेंट को मिलने वाले है. ये टिके जिल्हा परिषद के कोल्ड स्टोरेज रूम में रखे जाएंगे.