जंगल सफ़ारी | राज्यपाल कोश्यारी परिवार के साथ पहुंचे Land of Tiger’s  

0
220

चंद्रपुर : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बुधवार को अपने परिवार समेत ताडोबा अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए पहुंचे. जंगल मे मुक्त रूप से विचरण करने वाले बाघों तथा अन्य वन्य जीवों के प्रति आकर्षण के मद्देजनर राज्यपाल के कदम ताडोबा की ओर आकर्षित हुए है.

भंडारा जिला अस्पताल में हुए दर्दनाक हादसे का जायजा लेने के बाद राज्यपाल कोश्यारी परिवार समेत दोपहर को चंद्रपुर होते हुए मोहूर्ली गेट पहुंचे. यह उनका पूर्णतः निजी दौरा होने से इस दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्णतः गोपनीयता बरती जा रही है.

सूत्रों के अनुसार राज्यपाल कोश्यारी के साथ उनके करीब 8 पारिवारिक सदस्य है. सभीं की निवास व्यवस्था मोहूर्ली स्थित महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के अथितिगृह में की गई है.

राज्यपाल कोश्यारी तथा उनके परिवारजनों के लिए बुधवार की शाम, गुरुवार सुबह और शाम तथा शुक्रवार को सुबह की जंगल सफारी आरक्षित है. बुधवार को उन्होंने शाम की जंगल सफारी का आनंद उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here