चंद्रपुर : खुद को प्रहार जनशक्ति पार्टी का जिलाध्यक्ष बताकर अनेक दिनो से जनता की आँख में धुल झोंक रहे सुरज ठाकरे को आखिरकार पार्टी से निकल दिया गया है. उसपर जिले की बड़ी बड़ी कंपनियां और अधिकारियों को तंग करने का भी आरोप है.
जिले में मनसे को छोड़कर प्रहार में आये सुरज ठाकरे यहां साल भर भी ठीक नहीं सके. उनके खिलाफ मिल रही शिकायतों के चलते उन्हें प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू के आदेश से बहार का रास्ता दिखाया गया है. जिला संपर्क प्रमुख मंगेश देशमुख ने यहां एक पत्रक जारी कर कहा है कि सुरज ठाकरे का प्रहार जनशक्ति पार्टी से अब किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रहा.