बिछड़ने के डर से नदी में लगाई थी प्रेमी युगल ने छलांग ; शव भी बिछड़ी अवस्था में मिले

0
443

आखिरकार वैनगंगा नदी में प्रेमी युगल के शव हो गए बरामद

चंद्रपुर : गढ़चिरोली मार्ग पर सावली तहसील में स्थित वैनगंगा नदी में एक प्रेमी युगल ने 23 अक्टूबर को छलांग लगाई थी. काफी खोजने के बाद प्रेमी युगल के शव आखिरकार बरामद हुए है. कहा जा रहा है कि दोनों ने परिवार वालो के डर से नदी में छलांग लगाई थी.

बताया जा रहा है कि ये प्रेमी युगल रामनगर गढ़चिरोली के रहनेवाले थे. उल्लेखनीय है कि इस घटना के तुरंत बाद से ही शवो को खोजने की मुहिम आरम्भ की गई थी. 34 घंटों के बाद कुनघाडा नवेगाव रैयतवारी घाट के पास प्रेमी का शव बरामद हुआ था. इसके बाद से ही प्रेमिका के शव को खोजना शुरू किया गया. सामदा घाट परिसर में प्रेमिका का शव तैरता मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here