चंद्रपुर : विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार की विधानभवन पंचायत राज समिति पर सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है. पंचायत राज के माध्यम से होनेवाले नीति. निर्धारण, योजना कार्यों में विधायक जोरगेवार इस माध्यम से अपना योगदान देंगे.
चंद्रपुर परिसर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए इसके माध्यम से उचित कार्य होने का विश्वास उन्होंने जताया है.