चंद्रपुर : महाराष्ट्र शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सोमय्या पॉलिटेक्निक के छात्रों ने 2020 ग्रीष्मकाल परीक्षा में सफलता अर्जित कर संस्था का नाम रोशन किया। इसी के साथ 5 छात्रों ने बाजी मरते हुवे शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस वर्ष भी सफलता व मेरिट की परंपरा को कायम रखा है। पुरे महाराष्ट्र से इस परीक्षा में कंप्यूटर विभाग से ब्राह्मणी राजकुमार रावी शतप्रतिशत , इलेक्ट्रीकल विभाग से रोशन बागड़कर, सारंग रंपल्लीवार, अनीमेश मिस्त्री, व मेकैनिकल विभाग से अमन कुरेशी ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष संस्था के 12 छात्र 99 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। 17 छात्र 98 प्रतिशत, 18 छात्र 97 प्रतिशत, 20 छात्र 96 प्रतिशत, 24 छात्र 95 प्रतिशत, 16 छात्र 94 प्रतिशत, 18 छात्र 93 प्रतिशत, 15 छात्र 92 प्रतिशत, 12 छात्र 91 प्रतिशत, 9 छात्र 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। इसी के साथ 28 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक, तो 11 छात्रो ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रो द्वारा प्राप्त अनगिनत सफलता पर संस्थाअध्यक्ष
पी. एस. आंबटकर, उपाध्यक्ष पीयूष आंबटकर, प्राचार्य एम. झेड. शेख, रजिस्टर बिसन, मायनिग विभाग प्रमुख गौरव आंबटकर, सिविल विभाग प्रमुख बोबडे, मेक्यानिकल विभाग प्रमुख सूत्राले, इलेक्ट्रॉनिक विभाग प्रमुख नागराले, कंप्यूटर विभाग प्रमुख पोहनकर, इलेक्ट्रिकल विभाग प्रमुख ठाकरे तथा संस्था के सभी कर्मचारियों ने छात्रों की सराहना की। छात्रो ने अपने सफलता का श्रेय संस्थाअध्यक्ष पी. एस. आंबटकर, उपाध्यक्ष पीयूष आंबटकर, प्राचार्य एम. झेड. शेख, रजिस्टर बिसन व कर्मचारियों को दिया।