आज जिलाभर में विदर्भवाधियों का आंदोलन

0
19

चंद्रपुर : विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से जिलों में विविध मांगों को लेकर आज आंदोलन किया जाएगा. चंद्रपुर में समिति की ओर से जिलाभर में तहसील मुख्यालयों पर धरना आंदोलन होगा. आंदोलन दोपहर 12 से शाम 5 बजे के दौरान होगा. चंद्रपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा परिसर में आंदोलन होगा. विदर्भ के नागरिक व किसानों की विविध समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. यह जानकारी समिति नेता पूर्व विधायक एड . वामनराव चटप, एड. मोरेश्वरराव टेमुर्डे, जिलाध्यक्ष किशोर पोतनवार ने दी है. वहीं गड़चिरोली में भी विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा. जिले में भी जिला मुख्यालय समेत तहसील मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में विदर्भवादी आंदोलन करेंगे. यह जानकारी विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here