पत्रिका के साथ गिफ्ट में बांटी शराब की बोतल और चखना
चंद्रपुर : ये वायरल वीडियो है चंद्रपुर जिले का और यह भी जान लीजिए कि इस जिले में शराबबंदी है. एक दो साल नहीं बल्कि छह साल से जिले में शराबबंदी लागू है. इस पाबंदी को चुनौती देने वाला ये वीडियो किसी बार-होटल के उद्घाटन का नहीं है बल्कि ये शादी की पत्रिका है.
देश के कुछ इलाकों में शायद हो सकता है कि इस तरह की पत्रिकाएं छपवाने का चलन हो. लेकिन चंद्रपुर जिले में ऐसी पत्रिका छपवाने का अलग ही महत्व है. जिले में शराब बंदी तो है लेकिन ये सबकुछ सिर्फ कागज पर है. इसी महीने के 15 तारीख को चंद्रपुर जिला मुख्यालय में संपन्न हुए ब्याह समारोह की इस पत्रिका के साथ ही एक छोटा बॉक्स भी दिया गया. इसमें शराब की बोतल और चखना ऐसा गिफ्ट मेहमानों को भेजा गया. ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. अब चंद्रपुर पुलिस को इस वीडियो की सत्यता जांचकर इन लोगों का पता चलाना चाहिए, कि आखिर वो कौन है जिन्होंने शराब बंदी के बावजूद शराब को प्रतिष्ठा देने की कोशिश की है.