घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र के निलजाई खदान के (CHP) कोल हैंडलिंग प्लांट के बाजू के (OB) मिट्टी के टीलों पर बाघ दिखाई देने से क्षेत्र के वेकोलि कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि, इस क्षेत्र में बाघ का संचरण होने की चर्चा विगत कई दिनों से थी लेकिन कल शनिवार की सुबह 7 बजे दरम्यान निलजाई साउथ खदान के (CHP)कोल हैंडलिंग प्लांट क्षेत्र में कार्यरत एक फेलोडर ऑपरेटर ने बाजू के मिट्टी के टीलों पर चढ़ते हुए,
एक बाघ को देखा और अपने मोबाइल फोन से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल की।
इस क्षेत्र में बाघ दिखाई देने से वेकोलि कर्मियों में दहशत है।