डॉक्टर ने ब्रायन ब्रांकोप्लास्टी शल्यक्रिया कर श्वसन नलिका से निकली सेफ़्टी पिन
चंद्रपुर : नाक साफ करते समय डेढ़ माह के बच्चे ने जोर से सांस ली तो सेफ्टी पिन श्वसन नलिका में जाकर फंस गई. डाक्टरों ने आकस्मिक सर्जरी कर बच्चे की जान बचाई. वरोरा के आनंदवन निवासी निखील बाबूराव मडावी का डेढ़ माह का रियांश पुत्र है. सोमवार, 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे के दौरान दादी द्वारा रियांश का नाक सेफ्टी पीन से साफ कर रही थी. ऐसे में बच्चे ने सांस जोर से खींची और पीन श्वसन नलिका में चली गई, जिससे उसे खांसी आने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वरोरा के बालरोग विशेषज्ञ डा. नितीन देवतले द्वारा एक्सरे करावाया गया और आकस्मिक उपचार के लिए नाक, कान, गले के विशेषज्ञ डा.मनीष मुंधडा केपास भेजा गया. डा. मनीष मुंधडा ने बहुत निपुणता से आकस्मिक सर्जरी कर उस पीन को बिना चिरफाड़ किए कुशलता पूर्वक निकालकर बच्चे की जान बचाई.
ब्रायन ब्रांकोप्लास्टी शल्यक्रिया कर 15 मिनट में पिन निकाली गई. इसमें डा.गोपाल मुंधडा, डा. गोपाल राठी, संघनी विशेषज्ञ डा. सलीम तुकडी का भी सहयोग रहा. उसके बाद रियांश को खांसी की परेशानी बढ़ने के चलते उसे गरम आक्सीजन देना आवश्यक था. ऐसे में बालरोग विशेषज्ञ डा. इरशाद शिवजी के यहां उपचार के लिए रखा गया था. अब बालक पूरी तरह से स्वस्थ है.