मनोज अधिकारी हत्याकांड के मास्टरमाइंड सीमा दाभरडे गिरफ्तार ; 26 दिसंबर तक पीसीआर

0
55

चंद्रपुर : शहर के चर्चित मनोज अधिकारी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सीमा दाभरडे को आखिरकार आज स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.
29 सितंबर को दाताला मार्ग पर स्थित सिनर्जी वर्ल्ड में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज अधिकारी के फ्लैट में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी. इस मामले में नगरसेवक अजय सरकार, देबनाथ, रवी बैरागी को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार सीमा दाभरडे फरार थी.

24 दिसंबर को यह युवती चंद्रपुर आएगी, ऐसी गोपनीय जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि सीमा की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी को न्यायालय ने कई बार ठुकरा दिया है.
पुलिस को इस हत्याकांड में और क्या नई जानकारी मिलती है ये जांच के उपरांत ही पता चलेगी. उल्लेखनीय है कि सीमा को 26 दिसंबर तक पीसीआर दिया गया है.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleफक्त दाढी वाढवून कोणी रवींद्रनाथ टागोर बनु शकत नाही : खासदार बाळू धानोरकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here