ताड़ोबा सफारी पर निकले पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

0
702
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

13 साल की बालिका ने दम तोड़ा

चिमुर (चंद्रपूर) : चंद्रपुर जिले में स्थित ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प की सफारी का आनंद लेने गए नागपुर के पर्यटकों का वाहन दुर्थटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा चिमुर मार्ग पर मासल इलाके में हुआ. इस हादसे में 13 साल की बालिका की मौत होने की खबर है.
मिली जानकारी के अनुसार, मासल मार्ग पर वाहन क्र. एमएच 49, केबी 2489 पर से चालक का नियंत्रण छुटने से वाहन तुकूम फाटा पुल पर से नीचे गिर गया. वाहन में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें 13 वर्षीय बालिका की घटनास्थल पर ही मौत होने की जानकारी है. जानकारी मिल रही है कि वाहन महिला चला रही थी. मृतक बालिका का नाम सना अग्रवाल बताया गया है. सभी घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.