Tadoba Andhari Tiger Reserve में बिना रिजर्वेशन 9 हजार रुपए में प्रवेश!

0
344
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

दो लोगों को किया गिरफ्तार

चंद्रपुर : ताडोबा अभयारण्य में सैर करने आने वाले पर्यटकों से पैसे लेने का एक मामला उजागर हुआ है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
नवेगांव कोअर गेट पर वनरक्षक टेकचंद सोनूले ने एक निजी व्यक्ति सचिन कोयचाडे को साथ में लेकर चंद रुपयों में बिना आरक्षण (रिजर्वेशन) ताड़ोबा में प्रवेश देना शुरू कर दिया था.
संबंधित आरोपी 1 दिसंबर को नवेगांव गेट पर पर्यटकोें से पैसे लेकर गेट के भीतर प्रवेश दे रहा है, ऐसी जानकारी क्षेत्र संचालक को मिली थी. उन्होंने तुरंत दोनों से वहां पहुंचकर पूछताछ की तो उन्होंने संबंधित पर्यटक से 9 हजार रुपए लेने की बात कबूल की. क्षेत्रसंचालक के सामने वनरक्षक सोनूले व कोयचाडे ने बताया कि इस तरीके से पैसे लेकर पर्यटकों को प्रवेश देने के काम उन्होंने कई बार किए है.
दोनों के खिलाफ चिमुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. उधर ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प की ओर से बताया गया है कि ताड़ोबा में प्रवेश के लिए किसी भी निजी व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की गई है. इसके लिए आॅनलाइन पंजीयन  www.mytadoba.org ही कराना पड़ता है.