मनोज अधिकारी हत्याकांड के 4 आरोपी सिमा को अदालत ने भेजा न्यायिक हिरासत में

0
220
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : शहर के बहुचर्चित मनोज अधिकारी हत्याकांड मामले में फरार 30 वर्षीय युवती को करीब 85 दिनों बाद गुरूवार 24 दिसंबर को लोकल क्राईम ब्रान्च की टीम ने उसके बंगाली कैम्प स्थित घर से गिरफ्तार किया था. उसे अदालत में पेश करने पर 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए गए थे.

शनिवार को उसका पीसीआर समाप्त होने के बाद उसे पुनः अदालत में पेश किया गया. जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, ऐसी जानकारी एलसीबी के एपीआई बोबडे ने दी.

आरोपी का नाम सीमा दाभर्डे है. इस मामले में अबतक कुल 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सनद रहे, 29 सितंबर को दाताला मार्ग के सिनर्जी वर्ल्ड में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज अधिकारी को उनके फ्लैट में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी. इस मामले में नगरसेवक अजय सरकार, धनंजय देबनाथ, रवींद्र बैरागी को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी अब भी जेल में है. इस हत्याकांड में शामिल सीमा दाभर्डे फरार थी. अदालत ने उसकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी नामंजूर की थी. ऐसे में 24 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया.