घुग्घूस (चंद्रपुर) : घर में घरेलू काम करने रखी नाबालिक के साथ बाप – बेटे ने दुष्कर्म करने की घटना कल मंगलवार को घुग्घूस में घटी।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद दोनों आरोपियो कि स्वास्थ्य जांच की गई। जांच दौरान आरोपी स्वप्निल टिपले कोरोना पॉजिटिव निकला। जिससे आरोपी के साथ जो अन्य लोग थे उनमें भय का माहौल होने के साथ। उनकी भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी।यह दोनों आरोपी पिछले कई समय से पुलिस के साथ थे।